ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 61"
इवान अपने रूम मे आया तो देखा दोनो बच्चे बेड पर आराम से रहे थे ओर किआरा शायद वाशरूम मे थी, वो वहा से सीधा बालकनी मे गया तभी किआरा आई उसने देखा रूम मे इवान नहीं है तो वो वही अपनी साड़ी जो वाशरूम मे ठीक से पहन नहीं पाई थी उसे पहनने लगी, वही इवान जो बालकनी से वापस रूम मे आ रहा था वो किआरा को ऐसे रूम मे साड़ी पहनते देख उसके कदम वही जम गये और आँखे हैरानी से बड़ी बड़ी हो गई, किआरा को ऐसे देख उसका दिल जोर जोर से धड़कने लगा था, वो एकटक किआरा को देखने लगा, किआरा की नजर अपनी साड़ी की प्लेट्स ठीक करते हुए जब बालकनी मे गई तो इवान को देख उसके हाथ वही रुक गये और उसकी भी धड़कने बढ़ गई, इवान मोहपाश मे बंधा अपने कदम किआरा की तरफ बढ़ाने लगा तो किआरा शर्मा कर जल्दी से पलट गई तो इवान के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई, वो किआरा के पास जाकर रुका और उसे पीछे से गले लगाते हुए उसके बाल एक साइड कर अपने होंठ उसके कंधे पर रख दिये, किआरा इस अप्रित्याशित घटना से स्तब्ध रह गई और उसके दिल की धड़कने किसी ट्रेन की रफ़्तार की तरह तेज़ चलने लगी
जहा इवान के उसके कंधे को गर्दन को लगातार किस करने पर जब किआरा अपनी धड़कनो को संभाल नहीं पाई तो वो पलट गई और अपना सर इवान के सीने मे छिपा लिया, इवान ने किआरा को अपनी बाहो मे जकड़ा और फिर किआरा का चेहरा ऊपर किया तो किआरा ने अपनी आँखे कसकर बंद करली, इवान ने पहले उसके माथे को छुआ फिर उसकी बंद पलकों को, रुखसारों को छूकर जब इवान की नजर किआरा के नाजुक गुलाबी होठो पर पड़ी तो उसने अंगूठे से उसके होठो को छुआ ओर फिर इवान आँखे बंद कर उसकी तरफ झुकने लगा
इवान के होठो ने जैसे ही किआरा के होठो को छुआ तभी दरवाजा नोक हुआ, दरवाजे के नोक होने से इवान और किआरा दोनो ही अपने होश मे आये और एक दूसरे को इतने नजदीक देख हड़बड़ा गये, किआरा जल्दी से अपनी साड़ी संभालकर चेंजिंग रूम मे चली गई और अपनी अस्थिर सांसो को संभालने लगी, फिर जब उसे उन प्यार भरे लम्हो की याद आई तो वो शर्मा गई और अपने हथेलियो मे अपने चेहरे को छिपा लिया
वही इवान ने कुछ देर आँखे बंद कर खुदको शांत किया और फिर दरवाजा खोलने के लिए आगे बड़ा तो दरवाजे पर उसे राहुल दिखा, उसने राहुल को देख पूछा
इवान :- क्या हुआ राहुल इस टाइम यहां कुछ काम था क्या
राहुल :- हाँ दरअसल कुछ जरूरी बात करनी थी
इवान :- ठीक है तुम चलो स्टडी रूम मे मै आता हु
राहुल ओके बोलकर वहा से स्टडी रूम मे चला गया तो इवान ने एक नजर पलटकर देखा, किआरा को रूम मे ना देख उसने अपने ऑफिस बेग से वो फाइल निकाली जो पार्क मे उस बुरखा वाली लड़की ने दी थी, फिर उसने दरवाजे को हल्के से बंद किया फिर वो भी स्टडी रूम मे चला गया ।
इवान के जाते ही किआरा ने राहत की सांस ली, उसने साड़ी तो पहले ही पहन ली थी पर अब इवान के सामने जाने से उसे शर्म सी आ रही थी इसलिए उसने देखा की इवान अब चला गया है तो वो बाहर आई फिर वन्या और उत्कर्ष के पास जाकर लेट गई और आँखे बंद करली तो फिरसे उसे वो पल आँखों के सामने तैरते नजर आये, वो उन पलो मे खो गई
इवान स्टडी रूम मे आया और दरवाजा बंद कर पलटकर देखा तो राहुल वही सोफे पर अपने दोनो हथेलियो को चेहरे से लगाये बैठा था वो भी राहुल के पास जाकर बैठा और बोला
इवान :- हा बोलो राहुल क्या हुआ तुम इतने परेशान क्यू हो, आन्या तो ठीक है ना उसे कुछ हुआ तो नहीं
राहुल :- नहीं इवान आन्या ठीक नहीं है पता नहीं किसने उसके दिमाग मे ये बात डाल दी है कि मैने उसके साथ ये शादी मजबूरी मे की है मै उसके साथ खुश नहीं हु, उसके साथ ये शादी सिर्फ एक एहसान चुकाने के लिए कि है जबकि मै किसी और से प्यार करता हु उससे नहीं
इवान ( हैरानी और कुछ सोचते हुए ) :- लेकिन ये सब उसने सोचा कैसे मतलब वो इतना तो खुद से कभी नही सोचेगी जरूर किसी ने उसके दिमाग मे ये बात डाली है
राहुल ( लाचारी से ) :- वही तो मै भी सोच रहा हु कि ऐसा किसने किया होगा, वो तो अभी मुझसे डाइवोर्स तक मांग रही थी पगल, जबकि उसे ये नहीं पता कि मै किसी और से नहीं बल्कि उससे प्यार करता हु
इवान ( शॉक्ड होकर ) :- ड... डाइवोर्स मतलब....
राहुल :- हाँ डाइवोर्स अभी मै जब रूम मे गया था तब उसने मुझसे पूछा कि मै यहां क्यू आया हु मुझे तो इस टाइम अपने प्यार के पास होना चाहिए था
इतना बोल राहुल याद करने लगा जब वो रूम मे गया था तब आन्या ने उससे पूछा था
..........FLASHBACK...........
राहुल दरवाजा बंद कर जैसे ही पलटा आन्या बोली
आन्या :- आप यहां क्यू आये है ?
राहुल ( आश्चर्य से ) :- क्यू मुझे यहां क्यू नहीं आना चाहिए था
आन्या :- क्युकी मेरे यहां आने से आपको तो पूरा टाइम मिल गया था ना अपने प्यार के साथ टाइम स्पेंड करने का, ओर वहा फिर कोई रोकने रोकने वाला भी नहीं होता तो आपने यहां आकर अपना कीमती समय क्यू बर्बाद किया, अभी भी टाइम है आप चले जाइये और अपने प्यार के साथ रहिये इस मजबूरी के रिश्ते को निभाने की जरूरत नहीं है क्युकी मै अब आपको जल्द ही डाइवोर्स दे दूंगी
राहुल ( हैरानी से ) :- ड... डाइवोर्स ?
आन्या ( पलटते हुए ) :- हाँ डाइवोर्स... मै आपको डाइवोर्स देकर इस मजबूरी के बंधन से आजाद कर दूंगी फिर आप रहियेगा खुशी खुशी अपने प्यार के साथ, मै आपके ओर आपके प्यार के बीच कभी रूकावट नहीं बनूँगी
इतना बोलकर आन्या ने चुपके से अपने आँशु साफ कर लिए क्युकी वही जानती थी कि ये सब राहुल के सामने बोलने पर उसे कितनी तकलीफ हो रही थी, उसके दिल मे दर्द हो रहा था पर उसने अपने आपको मजबूत बनाकर ये सब कहा, वही राहुल आन्या के मुह से ये सब सुन तड़प उठा था उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आन्या को हुआ क्या है वो तड़पते हुए बोला
राहुल ( तड़पते हुए ) :- लेकिन आन्या मेरी बात तो सुनो जो तुम सोच रही हो वैसा नहीं है मै किसी से भी प्यार नहीं करता क्युकी मै तो त.....
राहुल अपनी बात पुरी कर पता उससे पहले ही आन्या ने उसे बीच मे ही रोका ओर बोली
आन्या :- देखिये मैने जो कहना था कह दिया अब प्लीज आप यहां से जाइये मुझे कुछ नहीं सुनना है
इतना बोलकर आन्या वाशरूम मे चली गई तो राहुल थक हार कर रूम से बाहर आया, पहले उसने घर वापस जाने की सोचा फिर ये सोचकर रुक गया कि सारे घरवाले परेशान होंगे इसलिए वो इवान के ओस गया क्युकी इवान उसका बेस्ट फ्रेंड था तो वो अपने मन कि बात उसे बताना जरूरी समझता था
To be continued.......................
थैंक्यू सो मच आप सभी को मेरी स्टोरी पढ़ने के लिए।
इसी तरह आप सब मेरी स्टोरी पढ़ते रहिये और कमेंट
Pranali shrivastava
10-Dec-2022 09:16 PM
Nice 👍🏼
Reply
shweta soni
09-Dec-2022 07:38 PM
बहुत सुंदर रचना
Reply
Gunjan Kamal
09-Dec-2022 12:38 AM
शानदार भाग
Reply